कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र 10 जून को प्रारंभ होगा, जिस दौरान शिक्षा संबंधी कई विधेयक पेश किये जाएंगे। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी। सत्र की अवधि पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है और एक सर्वदलीय बैठक तथा नौ जून को कार्यमंत्रणा समिति की एक और बैठक के बाद इस पर फैसला होगा। चटर्जी ने कहा, “विधानसभा सत्र 10 जून को प्रारंभ होगा। तृणमूल कांग्रेस के सभी विधायकों को इस सत्र में उपस्थित रहने को कहा गया है जो अपराह्न एक बजे से शुरू होगा।

तृणमूल विधायक दल की बैठक अपराह्न दो बजे होगी। इस सत्र में शिक्षा विभाग से संबंधित कम से कम आठ विधेयक पेश किये जाएंगे।’’ तृणमूल के सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के पद से राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बनाने वाला विधेयक भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here