महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन इको क्लब के द्वारा वार्षिक वृक्षारोपण समारोह- 2022 महाराजा अग्रसेन रोहिणी सेक्टर 22 परिसर में संपन्न।
दिल्ली, 9 जुलाई । महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन इको क्लब के द्वारा प्रति वर्ष दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या तथा मानसून के आगमन पर पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षारोपण का आयोजन ‘’सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाएं हम’’ थीम तेर्ज पर संपन्न। इसी कड़ी में इस वर्ष वृक्षारोपण समारोह -2022 का आयोजन महाराजा अग्रसेन परिवार के ट्रस्टी सदस्य अजय सिंघल, चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर, ओम लॉजिस्टिक के सहयोग से किया गया।
डॉ. नंदकिशोर गर्ग, संस्थापक अध्यक्ष, चांसलर, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की प्रेरणा से मोहन गर्ग, संयुक्त सचिव, मेट्स के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण। महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी “नेशनल कैडेट कोर” के छात्रों द्वारा सयुक्त रुप से बड़े उल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के चेयरमैन विनीत कुमार लोहिया कार्यकारी चेयरमैन एस.पी. अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदरलाल गोयल, एस.सी. तायल, उमेश गुप्ता, ज्ञान अग्रवाल, एम.एल. गोयल, टी.आर. गर्ग, राम करन गुप्ता, एस.पी.गोयल, अविनाश अग्रवाल, अतुल सिंघल, डॉ. एस.के. गर्ग, मेट निदेशक प्रो. नीलम शर्मा, मेमस निदेशक डॉ. रवि गुप्ता, एस.एस. देसवाल, जय राम त्रिपाठी राकेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।