कोलकाता : जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था (पंजीकृत) की पश्चिम बंगाल इकाई के अंतर्गत दिनांक २४ जनवरी २०२१, रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस से पूर्व एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति में देशभक्ति से युक्त, जल संरक्षण, प्रकृति, सामाजिक महिलाओं के हित, बालिका शिक्षा, सामाजिक एवं साहित्यिक विषयों के प्रति सजगता व जागरूकता हेतु ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में गिरिधर राय, रीमा पांडेय, सुषमा राय पटेल, संदीप गुप्ता, कुमार ठाकुर, नन्दलाल रौशन, रजनी मूंधड़ा और शावर भकत “भवानी” द्वारा कविताओं एवं गजलों का पाठ किया गया। कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन संस्था की प्रांतीय सचिव रीमा पांडेय ने किया। गोष्ठी का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ प्रांतीय उपसचिव सुषमा राय पटेल द्वारा किया गया। सभी रचनाकारों ने बेहतरीन काव्य पाठ द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्था के प्रांतीय मुख्य सलाहकार एवं वरिष्ठ सहित्यिकार गिरिधर राय की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष शावर भकत “भवानी” द्वारा जल संरक्षण में सहयोग एवं जागरूकता लाकर सार्थक रूप में देशप्रेम निभाने का संदेश दिया गया। रीमा पांडेय द्वारा सभी रचनाकारों को सफल काव्य गोष्ठी के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शावर भकत “भवानी” द्वारा सभी रचनाकारों को सफल समारोह के लिए बधाई संग धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में भी देशप्रेम व प्रकृतिप्रेम से सम्बंधित काव्य गोष्ठी आयोजित करने की बात बताई गई।