
हावड़ा : राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए राद्य सरकार ने बंगाल के कई जिलों को रेड जोन घोषित किया है। जिसमें हावड़ा का भी नाम शामिल है। जाहिर है रोड जोन घोषित होने का मतलब यहां खतरा अधिक है।
इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता अजय प्रसाद के तत्वाधान में हावड़ा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 30 को सेनिटाइज किया गया। इस मौके पर अजय ने कहा कि समाज के लिए प्रतिबद्धता ही जीवन का मूल उद्देश्य है।
मेरे उन सभी साथियों एवं सहयोगियो को कोटि-कोटि नमन जिनके प्रयास से हमलोग कुछ प्रयास कर पा रहे है। आने वाले वर्षों में सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान राजेश रविदास, पप्पू पासवान, प्रदीप राम, विक्की, सूरज, सुधीर एवं अन्य ने भी सहयोग किया।
Shrestha Sharad Samman Awards