Voting begins on three Lok Sabha seats in Bengal

बंगाल में लोकसभा की 8 सीटों के लिए चल रही वोटिंग

Loksabha election news, कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग सोमवार को पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में हो रही है। राज्य में बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बहरामपुर और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई है।

मतदान की शुरुआत के साथ ही हिंसा की भी खबरें आने लगी हैं। सबसे अधिक आसनसोल, बर्दवान और बीरभूम में मारपीट और हमले की घटनाएं हुई हैं।

रानीगंज में भाजपा के पोलिंग एजेंट को पीटा गया है जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

बीरभूम में भी भारतीय जनता पार्टी के कैंप को तोड़ने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। हिंसा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हालात को संभाला है।

ताज़ा समाचार और  रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 19 =