मालदा। वेलेंटाइन डे के अवसर पर स्वयंसेवी संगठन खुद्र प्रयास की पहल पर इंग्लिशबाजार नरसिंह कुप्पा गांव के सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें स्थानीय बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, फुटबॉल खेल, दोपहर का भोजन में भाग लिया और इनमें पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में खुद्र प्रयास की सचिव अंकिता सान्याल, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स मालदा जिला शाखा जिला रक्तदान शिविर संयोजक अनिल कुमार साहा, मालदा जागरण वेलफेयर सोसायटी के सचिव शुभोजीत दास, मारवाड़ी युवा मंच सदस्य प्रकाश अग्रवाल, ग्राम नि:शुल्क कोचिंग शिक्षक ध्रुव दास आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वयंसेवी संगठन खुद्र प्रयास (लघु प्रयास) और मालदा जागरण वेलफेयर आर्थिक रूप से पिछड़े गांव में नियमित रूप से 50 बच्चों के लिए एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाता है। उन बच्चों को खुश करने के लिए आज वेलेंटाइन डे पर एक फैंसी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।