बंगाल में हिंसा का खेल जारी, 4 तमंचे और 25 राउंड कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के के ऐलान के बाद से ही राज्य में हिंसा भड़की हुई है। वहीं, इसी बीच बंगाल STF ने मालदा में हिंसा की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। मालदा से बंगाल STF ने दो हथियार सौदागरों को अरेस्ट कर लिया है। उनके पास से चार तमंचा और 25 राउंट कारतूस बरामद किये गये। STF सूत्रों के अनुसार, अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम लुत्फर रहमान और मोहम्मद शरीफ है। पुलिस ने इन दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों के साथ दबोचा है।

रिपोर्ट के अनुसार, इनमें लुत्फर रहमान, रतुआ इलाके का निवासी है। वहीं, मोहम्मद शरीफ उत्तरी दिनाजपुर के गोलपोखर इलाके में रहता है। गुप्त सूत्रों से इनपुट मिलने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने यह अभियान चलाया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना शनिवार रात रतुआ थाना क्षेत्र के जाननगर इलाके की है।

अरेस्ट लुत्फर रहमान और मोहम्मद शरीफ के पास चार एक-शॉटर और 25 राउंड कारतूस के पैकेट मिले हैं।गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रतुआ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। यह पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है कि उन्हें गोला-बारूद कहां से मिला और किसे वह सप्लाई करने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *