विद्योत्तमा फाउंडेशन नासिक ने दिया डॉ. चौधरी को साहित्य सम्मान

नासिक। राष्ट्रीय शिक्षक संघ संचेतना, उज्जैन के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को देवनागरी लिपि तब से अब तक पुस्तक हिंदी व मराठी में संपादन के फलस्वरुप विद्योत्तमा फाउंडेशन नासिक, महाराष्ट्र ने सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय संगठन जो प्रतिवर्ष नवीन साहित्यिक पुस्तकों पर विद्योत्तमा साहित्य सारथी सम्मान प्रदान करता है। विद्योत्तमा साहित्य सारथी सम्मान के लिए इस वर्ष पूरे देश से 30 साहित्यकारों की पुस्तकों का चयन वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया।

जिसमें डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ। नासिक के भव्य समारोह में मुख्य अतिथि डीडी केसवानी, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश सक्सेना, लता सिंघल एवं अध्यक्ष सुबोध मिश्रा द्वारा डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 5001 रुपए का चेक अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

समारोह में लब्ध प्रतिष्ठित कवि एवं साहित्यकार जिसमें भोपाल के राजेंद्र गट्टानी नागपुर की पूर्णिमा रिचा लता सिंघल मुंबई की परमिता उज्जवला जगताप, सुनीता माहेश्वरी, पूनम ढिल्लन‌, रचना भारती, राधा सिंह, अनीता दुबे, सुधा झाला, राजेश पुराणिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 18 =