कोलकाता। महानगर की जानीमानी संस्था अनकॉमन की पहल पर फैशन और फोटोग्राफी में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन होने वाला है, जो 15,16,17 सितंबर सुबह 11 बजे से शाम 7.00 बजे तक चलेगा। वर्कशॉप में खासतौर पर मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने वाले युवाओं पर केंद्रित है। इस बारे में संस्था के प्रमुख संजय सुरेका ने बताया कि यह वर्कशॉप मॉडलिंग में करियर बनाने वाले युवाओं में उड़ान भरेगा।
वर्कशॉप में मॉडलिंग से जुड़ी हर चीज को बारिकी से उनके समक्ष रखा जाएगा। इसके साथ ही फैशन शो की तैयारियां कैसे की जाती है, फैशन शो से पहले मॉडल को तैयार करना व अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस क्षेत्र के दिग्गज मॉडलिंग फोटोशूट, मेकअप, ड्रेसअप एवं ग्रूमिंग जैसे विषयों पर गूढ़ टिप्स देंगे। कुल मिलाकर इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को रोमांचित करेगा।