खड़गपुर । स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर दक्षिण बंगाल के कई जिलों के साथ काम करने वाली सामाजिक संस्था “जंगलमहल उद्योग” की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा द्वारा मंगलवार को शहीद को सम्मान के साथ याद किया गया। बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा विद्रोह के नायक “उलगुलान” “धरती आबा” बिरसा मुंडा का जन्मदिन था।

सरकारी प्रशासनिक पहल के तहत मंगलवार को मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस नव स्थापित प्रतिमा के समक्ष दोपहर में जंगल महल पहल की ओर से पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया गया साथ ही संक्षिप्त संबोधन भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर संस्था की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा सचिव सुब्रत महापात्र, सदस्य शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सदस्य शिक्षक झुमझुमी चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे‌। अपने संबोधन मैं वक्ताओं ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में वीर बिरसा मुंडा का योगदान महत्वपूर्ण है। अपने जीवट संघर्ष के लिए वे देशवासियों के दिल में हमेशा अमर रहेंगे।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here