वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता में जेवलिन टैंक रोधी प्रणालियां शामिल की जायेंगी। किर्बी ने कहा,’ बाइडेन प्रशासन ने आज यूक्रेन को अतिरिक्त जेवलिन एंटी-आर्मर सिस्टम के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ तक की सुरक्षा सहायता पर सहमति जताई, जिसे अमेरिका यूक्रेन को सहायत के तहत प्रदान करता आ रहा है और वे (यूक्रेन) इसका उपयोग प्रभावी ढंग से अपने देश की रक्षा करने के लिए कर रहे हैं।’
उऩ्होंने कहा,’विभाग ने एक अप्रैल को 30 करोड़ सैन्य सहायता देेने की घोषणा की थी, जिसके बाद यूक्रेन को अमेरिका से मिलने वाली कुल सुरक्षा सहायता 2.4 अरब पहुंच गयी।’ इसी बीच अमेरिकी कंपनी इंटेल ने रूस में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। इंटेल दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर पुरजा व इलेक्ट्रोनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने कहा,’हमने तत्काल प्रभाव से रूस में सभी व्यापार गतिविधियों को बंद कर दी है।”