मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को इंटरनेशनल आइकन फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उर्वशी रौतेला को हाल ही में मध्य पूर्व में आयोजित फिल्मफेयर पुरस्कार में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड मिलने के बाद उर्वशी ने एक वीडियो पोस्ट किया। उर्वशी ने वीडियो को कैप्शन दिया, “थैंक यू फिल्मफेयर इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर ‘2021 अवार्ड ”
उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी। उर्वशी ‘ब्लैक रोज़’ के साथ-साथ थिरुतु पायले 2 के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी | उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है।