विमल पांडेय और पूनम दुबे की फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो विमल पांडेय, अभिनेत्री पूनम दूबे और आयशा कश्यप के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के ट्रेलर में विमल पांडेय की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है। विमल पांडेय और पूनम दूबे की केमेस्ट्री लाजवाब है। साथ ही आयशा कश्यप भी शानदार किरदार में नजर आ रही हैं।विमल पांडेय और आनन्द मोहन की सधी हुई कॉमेडी खूब हँसाती और गुदगुदाती हैं।

चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं। निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं, कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है। डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं। एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला सौरभ मुखर्जी का है। फिल्म में विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी.पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह की अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =