कोलकाता। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बामनगाछी के छात्र छात्राओं ने वर्चुअल शिरकत की। अपराहन 11 बजे शुरू हुए पीएम की पाठशाला में केंद्रीय विद्यालय बामनगाछी के प्राचार्य रूपिंदर सिंह की उपस्थिति में छात्र छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के गवाह बने। विद्यालय सभागार में एलसीडी से प्रसारित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए परीक्षा को तनाव या दबाव की तरह लेने की बजाय उत्सव की तरह लेने की प्रेरणा ली।

विभिन्न प्रदेशों के केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्न प्रधानमंत्री से पूछे प्रधानमंत्री ने बहुत ही सहजता और कुशलता से विद्यार्थियों के समस्या का समाधान किया। पीएम ने प्रश्नों के जवाब में जीवन के कई उदाहरण भी दिए। समाज एवं राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों के कर्तव्य को भी रेखांकित किया। कहा कि बच्चों का आज का कर्म कल का भविष्य है। “शिक्षक एवं माता-पिता योग्य मानव संसाधन तैयार करके देश की सबसे बड़ी सेवा कर सकते हैं” यही प्रधानमंत्री का मूल मंत्र था।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here