भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ का ट्रेलर जारी

काली दास पाण्डेय । राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर निर्माता राम शर्मा (एनआरआई), निर्देशक चंद्र भूषण मणि के साथ भोजपुरिया हॉटकेक अंजना सिंह, डिंपल सिंह, राम शर्मा, कमल कृष्णा, राखी मिश्रा, वीना पांडेय, मंटू सिंह और कमाल कृष्णा व अन्य कलाकार मौजूद रहे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को ‘टीम फिल्मस’ भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जहाँ इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसमें पवन सिंह अपने चिर परिचित एक्शन अवतार में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका अलग-अलग अवतार भी फिल्म का आकर्षण का केंद्र होंने वाला है। फिल्म में वो तलवारबाजी का करतब करते नजर आएंगे, तो कभी अखाड़े में धोबी पछाड़ लगाते भी नजर आएंगे।

भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है, यह सिर्फ कहानी नहीं, भोजपुरी जगत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाली फिल्म है। यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर 28 अक्टूबर को पूरे देश में रिलीज होगी। निर्देशक चंद्र भूषण मणि के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता राम शर्मा (एनआरआई), डिट्रीब्यूटर प्रांसुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण सिन्हा हैं, पीआरओ रंजन सिन्हा, गीतकार मनजी मीत, संगीतकार क्रमशः छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह, लेखक मनोज कुशवाहा, डीओपी देवेंद्र तिवारी, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता व रवि पंडित और एक्शन डायरेक्टर श्रीश्रेष्टा हैं।

बकौल फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में बहुत कुछ नया दर्शकों को मिलेगा। फिल्म की कहानी और पवन सिंह की अदाकारी इसकी यूएसपी होगी। उस पर अंजना सिंह के साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। हमने इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया है। उम्मीद है ट्रेलर की तरह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 8 =