Tokyo Olympic : मैरीकॉम और हॉकी कप्तान मनप्रीत होंगे भारतीय ध्वजवाहक

नई दिल्ली। मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय ध्वजवाहक बनाया गया है। ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं. अब तक 18 खेलों में 115 भारतीय खिलाड़ियों ने इसके लिए क्वालिफाई किया है। वहीं कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया को समापन समारोह के लिए ध्वजवाहक बनाया गया है. 2016 रियो ओलंपिक में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित सिर्फ दो मेडल मिले थे।
हर बार ओलंपिक के उद्घाटन में एक ही ध्वजवाहक होता था लेकिन इस बार पहली बार ओलंपिक में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या बराबर है। इस कारण भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी दी है। कोरोना के कारण पिछले साल ओलंपिक गेम्स को एक साल के लि स्थगित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =