Lok Sabha elections 2024. Trinamool and BJP will show their strength in Dumdum

दमदम से जीत के लिए सौगत रॉय को लगाना होगा और “दम”

  • आसान नहीं है दमदम से सौगत राय की राह, सुजन की एंट्री से त्रिरोणीय हुआ मुकाबला

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की दमदम लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण पांच वर्ष पहले की तुलना में काफी बदल गये हैं। तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान सांसद सौगत रॉय को जीत बरकरार रखने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनौती भी बढ़ती जा रही है।

चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि तृणमूल और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई से सांसद रॉय को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपनी केंद्रीय समिति के सदस्य और राज्य की राजनीति के जाने माने चेहरे सुजन चक्रवर्ती को यहां से उतारने का फैसला किया है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

कई विश्लेषकों ने कांग्रेस समर्थित चक्रवर्ती को जीत का प्रबल दावेदार बताया है जो कोलकाता के उत्तरी इलाके की इस सीट को तृणमूल से छीनने की क्षमता रखते हैं। उनका मानना है कि अगर ममता बनर्जी विरोधी मतदाता वामपंथ की ओर अपेक्षा से अधिक झुकाव दिखाते हैं तो इसका सीधा फायदा चक्रवर्ती को होगा।

रॉय तृणमूल के टिकट पर दमदम लोकसभा सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह जानते हैं कि तृणमूल विरोधी मतदाताओं के भाजपा की ओर रुख करने से वर्ष 2019 में उनकी जीत का अंतर 2014 की तुलना में लगभग एक लाख वोट कम हो गया था। हालांकि, बावजूद इसके दोनों चुनावों में उनका मत प्रतिशत लगभग समान ही रहा।

रॉय ने कहा, ‘‘माकपा का एक मजबूत उम्मीदवार केवल कुछ हद तक वामपंथी मतों को भाजपा की ओर जाने से रोक सकता है। इससे ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ने वाला।’’

सामाजिक विज्ञान अध्ययन केंद्र कोलकाता के राजनीति विज्ञानी मोइदुल इस्लाम ने कहा, ‘‘दमदम उन 20 लोकसभा सीटों में से एक है जहां वाम-कांग्रेस गठबंधन पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत दिखा सकता है। यह भाजपा के लिए अपने समर्थन की बुनियाद को बनाए रखने की भी एक परीक्षा है जिसे वह 2019 के चुनाव में मजबूत करने में कामयाब रही थी।’’

Lok Sabha elections 2024. Trinamool and BJP will show their strength in Dumdum

उन्होंने कहा कि तृणमूल विरोधी, वामपंथी समर्थकों के एक समूह ने मजबूत विकल्प के लिए पिछली बार भाजपा को वोट दिया था।

इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 30 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने होंगे। वर्ष 2020 में, विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शीलभद्र दत्ता यहां से पार्टी के उम्मीदवार हैं। वह विश्लेषकों के अनुमान से सहमत नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संसदीय चुनाव में लोगों को भला माकपा को वोट क्यों देना चाहिए जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान खो चुकी है?’’‌ उन्होंने दावा किया कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कम से कम तीन प्रतिशत हिंदू मतों को एकजुट करके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

दत्ता ने तर्क दिया कि वामपंथियों के तृणमूल विरोधी वोटों में सेंध लगाने की धारणा जमीनी हकीकत से बहुत दूर है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग केंद्र में एक स्थिर सरकार चाहते हैं और भाजपा ही उनका एकमात्र विकल्प है। यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है। या तो आप उनके पक्ष में हैं या उसके खिलाफ। मेरा प्रचार अनुभव मुझे बताता है कि यहां के लोग भ्रष्ट तृणमूल नेताओं को सबक सिखाना चाहते हैं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *