नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में सिर्फ विशेष ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है। 15 ट्रेनों के आने-जाने के 30 फेरो से यह संचालन शुरू होगा। नयी दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुअनन्तपुराम, मडगांव, मुम्बई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक ट्रेन चलेगी।
वहीं जबकि 20 हज़ार कोच कोरोना केयर सेंटर के लिये आरक्षित रहेंगे। साथ ही प्रतिदिन 300 ट्रेन प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी । रेलवे इसके लिए 11 मई को शाम 4 बजे से आरक्षण ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है।
केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही बुकिंग होगी और टिकिट विंडो फिलहाल पूरी तरह बंद ही रहेंगी ।
साथ ही फेस कवर पहनकर और स्क्रीनिंग में कोविड के लक्षण नहीं मिलने पर ही कोई व्यक्ति रेल यात्र कर सकेगा।