एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 23 वें स्थापना दिवस पर वैज्ञानिकों ने रैली तथा शिव सागर तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश पूरे विश्व को दिया

शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड डॉ एम एस परिहार अमेरिका को दिया गया

खजुराहो। द्वि सहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित एवं नीति आयोग भारत से संबद्ध एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो के द्वारा खजुराहो के स्थानीय होटल ग्रीन हाउस में दसवीं शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश एवं विदेश के वैज्ञानिक एवं अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया। शोध संगोष्ठी 29 से 31 जनवरी तक चली जिसमें “प्रकृति की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए पर्यावरण और देशी प्रजातियों के संवर्धन और संरक्षण के लिए रणनीतियाँ” विषय पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इस कॉन्फ्रेंस को आई यू सी एन स्विटजरलैंड, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार कलकत्ता, महाकौशल विज्ञान परिषद एवं द राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत भोपाल चैप्टर का कोलेबोरेशन रहा जिनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ एम एस परिहार अमेरिका डॉ एस एन पांडेय अरूणाचल प्रदेश डॉ अरुण आर्य गुजरात डॉ उलरिच बर्क से उपस्थित रहे एवं डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। दीपिका तिवारी उज्जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं डॉ सुधा श्रीवास्तव डॉ शोभा सोचे एवं वंदना दुबे ने एसडब्ल्यू सोसाइटी का बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सोवीनिर तथा डॉ अश्वनी कुमार दुबे एवं सुनीता सिंह द्वारा लिखित एनिमल डायवर्सिटी नॉन काॅरडेटा पुस्तक का विमोचन किया गया।

डॉ. अश्वनी कुमार दुबे ने सोसाइटी की 10 साल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस संस्था से जुड़े सभी सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। विशिष्ट अतिथि डॉ उलरिच बर्क जर्मनी ने कहा कि हमें अपनी धरती माता का सम्मान करना चाहिए एवं उन्होने अग्निहोत्रा पर प्रकाश डाला डॉ अरुण आर्य ने स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम एस परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के समाधान में सहयोग मिलता है। डॉ एस एन पांडे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वैज्ञानिकों जीन एडिटिंग कर शरीर को मौसम के अनुकूल बना सकते है लेकिन हमें अपने स्वभाव को खुद बदलना चाहिए और हमें संतुष्ट होकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर सोसायटी द्वारा दिए जा रहे नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड डॉ एम एस परिहार निदेशक बायोएक्सॉन्स अमेरिका को दिया गया जो शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार है। उद्धाटन समारोह के बाद एवं दूसरे दिन लगातार पांच तकनीक सत्र में सैकड़ों शोध पत्र शोधार्थियों प्राध्यापकों विषय विशेषज्ञों पर्यावरणविदों एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुत किये एवं एक सत्र पोस्टर का रखा गया। ईएसडब्ल्यू सोसाइटी के साथ एलएनडी कॉलेज मोतीहारी बिहार सिक्किम स्किल यूनिवर्सिटी सिक्किम आईसीएआर एग्रोफोरेस्ट्री झांसी एवं शासकीय कालिदास महाविद्यालय उज्जैन के साथ अनुबंध हस्ताक्षर किए गए एवं फाईल का आदान प्रदान किया गया।

दसवीं ईएसडब्ल्यू शोध संगोष्ठी अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ डी के शर्मा कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी महू गेस्ट ऑफ ऑनर उलरिच वर्क तथा अध्यक्षता डॉ एस एन पांडे प्रो चांसलर द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड ने की। कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले शोधार्थियों को विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड डॉ एम एस परिहार अमेरिका को दिया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ एस एन पांडे प्रो चांसलर द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड को उनके आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए प्रदान किया गया। बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड स्तुति मिश्रा जेएनकेवीवी जबलपुर
यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड डॉ. बाबा तबस्सुम देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर यंग एनवायरमेंटलिस्ट अवार्ड डॉ. रूबी यादव गंगापुर राजस्थान को मिला।

ईएसडब्ल्यू फेलोशिप अवार्ड डॉ गौरव शर्मा सेंट्रल यूनिवर्सिटी झांसी, ईएसडब्ल्यू एक्सीलेंसी अवार्ड डॉ. संतेश्वर कुमार मिश्रा इलाहाबाद, इंटरनेशनल रिकॉग्निशन अवॉर्ड डाॅ. ए अरुणाचलम डायरेक्टर आईसीएआर-सीएआरआई झांसी, डॉ. कुसुम अरुणाचलम देहरादून यूनिवर्सिटी उत्तराखंड, प्रोफ़ेसर अरुण आर्य लखनऊ, डॉ. डी.के. शर्मा कुलपति महू विश्वविद्यालय, डॉ.कन्हैया महावर फर्रुखाबाद, डॉ. आर.बी. सिंह डाॅ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, डॉ. कविता चौधरी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नोएडा, डॉ. शिवी भासिन स्कूल ऑफ स्टडीज इन जूलाॅजी एंड बायोटेक्नोलॉजी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, डॉ. रोहित कुमार सिंह पंडित जी.एन. कॉलेज बांदा, प्रोफेसर हरीश व्यास कालिदास कॉलेज उज्जैन, डॉ. अलका व्यास विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, मोहम्मद शमशुल हक गवर्नमेंट इंदिरा गांधी होम साइंस गर्ल्स पीजी कॉलेज शहडोल एवं डॉ. वंदना दुबे मैनेजिंग डायरेक्टर गोदावरी एकेडमी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छतरपुर को प्रदान किया गया।

ईएसडब्ल्यू एप्रिसिएशन गोल्ड मेडल जो कि ईएसडब्ल्यू की एक्टिविटी को सपोर्ट करने वालों को दिया जाता है यह अवार्ड डॉ ज्योति शर्मा कोटा राजस्थान को दिया गया वूमेन यंग एनवायरमेंटलिस्ट अवार्ड मिस प्रियंका सिंह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी को मिला। गोदावरी अकैडमी इंपैक्ट अवार्ड सोसाइटी की एक्टिविटीज को डिपार्टमेंट या संस्था स्तर पर कराए जाने के लिए दिया जाता है। डॉ. अमित पाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी तथा डॉ. नीरज कुमार लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहरि बिहार को दिया गया।

प्रथम तकनीकि सत्र में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड डॉ बिलाल अहमद भाट यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर एवं नेत्री दत्ता विश्व भारती विश्वविद्यालय वेस्ट बंगाल द्वितीय दीपिका तिवारी गवर्नमेंट माधव साइंस कॉलेज उज्जैन तृतीय प्रियंका सिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरई अशोकनगर चतुर्थ कुमारी पूजा सीएमपी यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद पोस्टर प्रेजेंटेशन में द्वितीमोय मुखर्जी एवं समीपरना साहा विश्वभारती विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को मंच से अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

सोशल इनोवेटेड ईएसडब्ल्यू इंटरनेशनल अवार्ड जो एनजीओ एवं सोसाइटी के वेलफेयर में कार्य कर रहे हैं को दिया गया इनमें डॉ ओपी शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी राजस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खजुराहो श्री आशीष ताम्रकार जन अभियान परिषद छतरपुर प्रो के के शर्मा डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़ हर हरपेटोलॉजी राजस्थान प्रवीण गुप्त हम फाउंडेशन छतरपुर डॉ सरोज गुप्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर डॉ अनिल मेहरा जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन जबलपुर डॉक्टर जय प्रकाश पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल राजीव खंडेलवाल वरिष्ठ एडवोकेट इंदौर श्री रमेश शर्मा लेखक ओपन आई इंदौर को दिया गया।

संगोष्ठी के दौरान संध्या काल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें परमलाल तिवारी, जमुना प्रसाद मिश्रा, राजीव शुक्ला, इंद्रजीत दीक्षित, नितेंद्र सिंह भारत, नम्रता चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव एवं सूरज कुमार जैसे सम्मानीय कवियों ने काव्य पाठ किया।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. वी.डी. शर्मा तथा जिला कलेक्टर संदीप जी आर के आह्वान तथा एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 23 वें स्थापना दिवस पर सभी वैज्ञानिकों द्वारा होटल ग्रीन हाउस से खजुराहो के मंदिर स्थल तक रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं ग्रीन खजुराहो क्लीन खजुराहो के साथ मिलकर सभी अतिथियों एवं शोधार्थियों ने शिव सागर तालाब के घाट पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश पूरे विश्व के लिए दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्वनी कुमार दुबे तथा आभार प्रदर्शन डॉक्टर हरीश व्यास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 6 =