आपके घर को खुशियों से भर देंगे वास्तु के ये उपाय, हर इच्छा होगी पूरी

हर इंसान चाहता है कि उसका घर खुशियों से भरा हो। घर की खूबसूरती के लिए हम अक्सर मोमबत्तियां, फायरप्लेस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तु घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं। फेंगशुई का संतुलित अग्नि तत्व आपके घर में न सिर्फ उल्लास वाला माहौल बनाता है।

करे ये वास्तु उपाय:

मोमबत्तियां शुद्ध व प्रेणादायी ऊर्जा लाती है। ये रोजाना के तनाव को दूर कर माहौल में गर्माहट का अहसास कराती है और सकारात्मक ऊर्जा लाती है।

# बच्चों के कमरों में बेहद संतुलित मात्रा में और बाकी के जगह लिविंग रूम, डायनिंग रूम और किचन में खुलकर लाल रंग का प्रयोग करना चाहिए।

# फेंग शुई के अनुसार मोमबत्ती का इस्तेमाल दक्षिण, दक्षिणपूर्व, उत्तरपूर्व और घर के सेंटर में करें।

# घर में यू आकार में मालाओं और लाइट को सजाएं। ऐसा इसलिए ताकी ये देखने में मुस्कुराने जैसा लगे। कमरे में इस पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए इसे आईलेवल पर डेकोरेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *