शर्म-हया’ का चोला उतार बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने दिखाई अपनी ‘सेक्सी’ कमरिया

वो बात बहुत पुरानी हुई जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपना बोल्ड साइड दिखाने के लिए कुछ भी पहन लेती थीं। आज की हसीनाएं न केवल बॉडी हैंगिंग से लेकर शॉर्ट स्कर्ट्स, थाई-हाई स्लिट्स, ट्रेंडी एथलीजर पहन रही हैं बल्कि रिस्की स्टाइल स्टेटमेंट्स कैरी करने में भी इन्हें कोई खास परहेज नहीं है। अभी तक जहां बी-टाउन बालाओं के गहरे गले पर ही लोगों की नजरें बिछी रहती थीं तो वहीं कुछ हसीनाओं का ग्रेस और एलिगेंस के साथ बैकलेस होना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

दिशा पाटनी : अपने क्यूट लुक्स से लाखों दिलों को घायल करने वाली दिशा पाटनी भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ के प्रीमियर में शरीक होने के लिए इस बाला ने साटन फैब्रिक से बना जंपसूट पहना था, जोकि मोनोक्रोमैटिक लुक में होने के साथ-साथ बैकलेस पैटर्न में था। ग्रे कलर के इस डिज़ाइनर ऑउटफिट में बैक की तरफ दो टिनी स्ट्रैप्स बनी थीं, जिन्हें स्टाइलिश नंबर्स की डीपकट नेकलाइन से जोड़ा गया था।

यही नहीं, कमर के बीचों-बीच टेपर्ड डिज़ाइन क्रिएट किया था, जो एक्ट्रेस के कर्वी फिगर को हाइलाइट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ चमकदार गुलाबी होंठ, क्लासिक विंग आईलाइनर और साइड-स्वेप्ट हेयरडू में दिशा का यह लुक काफी स्टाइलिश था। जालीदार ड्रेस पहन दिशा पाटनी ने यूं लचकाई कमर, लोग बोले- ‘पेपर चल रहे हैं पढ़ने दो’

करीना कपूर खान : दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के मुंबई रिसेप्शन में उस समय करीना कपूर खान पर आकर सभी की निगाहें ठहर गईं जब एक्ट्रेस को रूसी फैशन डिज़ाइनर Alexander Terekhov के डिज़ाइन किए हुए एमब्लिशड ग्रीन रंग के लॉन्ग गाउन में स्पॉट किया गया। करीना ने इस इवेंट के लिए सीक्वेंस फैब्रिक से बनी ड्रेस को पहनी थी, जिसमें डीपकट बैक के साथ हाल्टर नेकलाइन बनी थी। अपने इस मोनोक्रोमैटिक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए करीना ने सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और बालों को खुला छोड़ा था, जिसके साथ ड्रेसी हील्स बेबो को सुपर गॉर्जियस बनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे थे।

दीपिका पादुकोण : बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण यूं तो हर लिबास में काफी प्यारी लगती हैं, लेकिन जब इस बाला को मेट गाला की खूबसूरत शाम साटन फैब्रिक से बने वाइट बैकलेस गाउन में देखा गया तो हर कोई एक्ट्रेस की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठा। दरअसल, साल 2017 के मेट गाला इवेंट में शिरकत करने के लिए दीपिका ने अमरीकन लक्ज़री फैशन हाउस Tommy Hilfiger का डिज़ाइन किया हुआ वाइट गाउन पहना था, जिसकी पीठ पर दो पतली-पतली पट्टियों को जोड़ा था।

ऑउटफिट प्लंजिंग नेकलाइन में होने के साथ-साथ एस्क हेमलाइन में था, जोकि दूर से ही हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था। स्पार्कली हेयरबैंड के साथ लो बन हेयरस्टाइल, गिल्ट्री मेकअप, न्यूड लिप्स, स्मोकी आईज में दीपिका का यह लुक लोगों को पागल बनाने के लिए काफी था।

उर्वशी रौतेला : इसी साल न्यू ईयर इवेंट में शरीक होने के लिए उर्वशी रौतेला ने फिलीपींस डिज़ाइनर माइकल सिनको (Michael Cinco) की डिज़ाइन की हुई रेड बैकलेस ड्रेस पहनी थी, जिसमें बोल्ड कस्टम हैंडमेड ड्रेस में सीक्वेंस वर्क के अलावा हाथ की जटिल की कढ़ाई का काम किया गया था। ऑउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए माइक्रो प्रिंट बूटी को उकेरा गया था। यही नहीं, ड्रेस का सामने का हिस्सा सेमी ट्रांसपेरेंट था, जिसके साथ बनी बोल्ड प्लंजिंग नेकलाइन और बैक में डीप कटआउट डिज़ाइन एक्ट्रेस को परफेक्ट फिनिशिंग दे रही थी।

ड्रेस में एक खास तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसे बनाने में कड़ी मेहनत की गई है। इंड‍ियन इंट्रीकेट पैटर्न से इंस्पायर इस ड्रेस में बीडेड ट्यूल भी है, जो एक्ट्रेस की ग्रेसफुल चाल को एकदम खुलकर उभार रही है। अनुष्का से लेकर कटरीना तक को फैशनेबल बनाने में काम आते हैं ये जुगाड़, आपका भी बन जाएगा काम।

मलाइका अरोड़ा : फिट बॉडी की मालकिन मलाइका अरोड़ा ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई स्लिवर मिरर ड्रेस पहनी थी, जोकि हॉल्टर नेकलाइन में होने के साथ-साथ बैकलेस डिज़ाइन में थी। मलाइका की यह फ्लैट मिनी बॉडीकॉन ड्रेस थी, जिसमें बनी स्किमिंग हेमलाइन इस ओवरऑल अटायर को आईकैची लुक देने का काम रही थी। यही नहीं, इस ऑउटफिट के साथ एक्स्ट्रा ड्रामा ऐड करने के लिए मलाइका ने मैचिंग के सिल्वर पंप्स की एक जोड़ी पहनी थी, जिसके साथ सुपर स्ट्रेट हेयर, न्यूड लिप्स, डार्क कोहल आई लैशेज में वह स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ काफी हॉट भी लग रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 8 =