संत श्री तुलसीदास जयंती के अवसर पर आभासी संगोष्ठी होगी

नागदा । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा रामचरित मानस के रचयिता विश्व कवि संत श्री तुलसीदासजी के जयंती दिवस पर आभासी संगोष्ठी : गोस्वामी तुलसीदास और वर्तमान वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में गुरुवार सायं 7 बजे होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली।

विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे (महा.) एवं अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय समन्वयक महासमुंद (छग), अध्यक्षता सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मुम्बई (महा.) एवं मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक कला संकाय अध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन।

विशिष्ट वक्ता डॉ. सुनीता मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोलकाता, डॉ. दीपिका सुतोदिया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गुवाहाटी (असम), समारोह आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, संयोजक भुवनेश्वरी जायसवाल राष्ट्रीय सचिव कोरबा (छग), प्रस्तावना ममता सिंह नोएडा, संचालन डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद होगी।3a0050db-a303-40f2-bdad-985c38d38580

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 13 =