Kalyan Banerjee tmc

बंगाल में एक ही चरण हो चुनाव, राज्य सरकार करेगी सहयोग : कल्याण बनर्जी

Kolkata Hindi News, कोलकाता। निर्वाचन आयोग का दल पश्चिम बंगाल का दौरे पर है और आज सोमवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में सत्ताधारी पार्टी के तरफ से कल्याण बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने इस बैठक में भाग लिया।  बैठक के बाद कल्याण बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव के समय निर्वाचन आयोग की हर संभव सहयोग करेगी।

लेकिन निर्वाचन आयोग को भी देखना होगा कि पश्चिम बंगाल निष्पक्ष चुनाव हो। बीजेपी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का दुरुपयोग नहीं करे।  साथ ही न्याय व्यस्था से जुड़े लोग बीजेपी को फायदा नहीं पहुंचाए।

ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरूपयोग बीजेपी विपक्षियों को डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है।  हमलोग ने लिखित रूप में इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी है और मांग की है कि पश्चिम बंगाल में एक ही चरण में चुनाव हो।  

दूसरे राज्यों में एक ही चरण में चुनाव हो सकता है, तो बंगाल में क्यों नही। जरुरत पड़ें तो और अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को बुला लिया जाये, लेकिन चुनाव एक ही चरण में होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *