सिलीगुड़ी। डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा के डाबग्राम 2 नंबर का एक बड़ा इलाक में लोडशेडिंग से तंग आकर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचा दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर अचानक आई तूफान से इलाके में कई पेड़ उखड़ जाने से इलाके में बिजली गुल है। रविवार को पूरा दिन बीतने के बावजूद बिजली सेवा सामान्य नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग सड़क जाम कर विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रविवार की दोपहर ईस्टर्न बायपास रोड पर जलेश्वरी बाजार इलाके में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि कल से बिजली गुल है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक बिजली सेवा बहाल नहीं की जा सकी है। क्षेत्र में बिजली सेवा तत्काल बहाल की जाए। घटना की सूचना पाकर आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन से मामला शांत हुआ।
अंतराष्ट्रीय चाय दिवस सिलीगुड़ी की सड़कों पर दिखी चाय की रौनक
सिलीगुड़ी। अंतराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर पूरे विश्व के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी विभिन्न संगठनों एवं चाय कारोबारियों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आज चाय संगठन के अधिकारी एवं कारोबारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाई एवं उसकी गुणवत्ता, चाय से मिलने वाले फायदे के बारे में लोगों को अवगत कराया।