देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6209 रही

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 193 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6209 रह गयी। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान चली गयी। देश के छह राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह तक 219.87 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना के 193 सक्रिय मामले कम हुए और इस महामारी से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,30,591 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 482 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,32,915 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। पश्चिम बंगाल में 10 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 159 रह गई है, और इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 20,96,736 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 21,531 पर स्थिर है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 60 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 751 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,087 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,404 पर बरकरार है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 32 सक्रिय मामले घटकर 449 रह गये हैं। इस दौरान 74 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,406 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 मामले कम होने से संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 1,886 रह गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,50,001 हो गई है और इसी अवधि में पांच मरीजों की जान जाने से मतृकों की संख्या 71,447 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 115 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 19,80,254 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है मृतकों का आंकड़ा 26,516 तक बरकरार है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 18 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,536 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,28,987 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,302 पर स्थिर है।
उप्रेती गुजरात में कोरोना के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 264 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 10 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,66,073 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 11,042 पर स्थिर है।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में दो सक्रिय बढ़ने से कुल संख्या दो हो गयी और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 66586 तक पहुंच गयी तथा मृतकों का आंकड़ा 296 पर बरकरार है। हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 30 हो गयी और मतृकों का आंकड़ा 4211 पर स्थिर है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक सक्रिय मामला बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 21 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 4785 पर बरकरार है।

मणिपुर में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या 10 और उत्तराखंड में भी एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 38 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 19 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 127 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,778 तक पहुंच गयी है।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर बरकरार है। पंजाब में सात सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 57 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,64,773 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 19,289 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 8 =