रघुवंश पत्रिका के नववर्ष अंक का हुआ समारोह पूर्वक लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर फिल्म सोसायटी के सभागार में बंगला साहित्यिक पत्रिका “रघुवंश” के नववर्ष अंक का समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ। निबंधकार एवं प्रोफेसर डॉ. संतोष घोराई, कवि एवं निबंधकार डॉ. श्रुतिनाथ चक्रवर्ती, कवि एवं फिल्म शोधकर्ता सिद्धार्थ सांतरा, कविताकार विद्युत पाल, पेपर बोट्स के संपादक बरुण विश्वास आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता रघुवंश समाचार पत्र के अध्यक्ष डॉ. शांतनु पंडा ने की। स्वागत भाषण समाचार पत्र के संपादक श्रीकांत भट्टाचार्य ने दिया।

उद्घाटन संगीत गायक दीपांकर शीट द्वारा प्रस्तुत किया गया था। डॉ. घोराई ने कहा, साहित्य और संस्कृति की जानकारी से भरपूर इस रघुवंश पत्रिका ने जनमानस पर व्यापक प्रकाश डाला है। प्रोफ़ेसर चक्रवर्ती ने कहा, लिटिल मैगज़ीन बांग्ला साहित्य को बेहद सूक्ष्म स्तर के सर्वेक्षण के ज़रिए उजागर करती है। सिद्धार्थ सांतरा ने कहा, रघुवंश पत्रिका बहुत उच्च कोटि की है, क्योंकि फिल्में, कहानियां, लेख, कविताएं, नाटक और समाचार अलग-अलग स्वाद में लिखे जाते हैं।

कविता पाठ में तनुश्री भट्टाचार्य, मंगल हाजरा, रत्ना दे, निर्मल्य खामखट, अरविंद मुखर्जी, पारामिता साव, सुब्रत दास और अवयस्क कवि सायनदीप पंडा ने भाग लिया। इसके अलावा समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक मृत्युंजय जाना, सौमेन पाल, दीपेश दे, अनुपम चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सभा का कुशल संचालन कवयित्री रीता बेरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *