पवन सिंह की फिल्म ‘धर्मा’ का पहला गाना कमर लचालच करता रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘धर्मा’ का पहला गाना कमर लचालच करता रिलीज हो गया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘धर्मा’ का पहला गाना कमर लचालच करता डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को पवन सिंह और श्रिष्टि पाठक के ऊपर फ़िल्माया गया है। इस गाने के लेखक रजनीश चौबे है जबकि गाने को स्वरबद्ध खुद पवन सिंह और गायिका राधा रावत ने किया है।

जबकि संगीत छोटू रावत ने दिया है। पवन सिंह और काजल राघवानी स्टारर इस फ़िल्म के निर्माता राज जयसवाल और निर्देशक अरविंद चौबे जबकि लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव है। निर्देशक अरविंद चौबे ने कहा, “फ़िल्म ‘धर्मा ’ के सभी गाने अच्छे है और उसका फिल्माकंन भी जबदरस्त तरीके से हुआ है।

निर्माता राज जयसवाल ने बताया कि ‘यह गाने दर्शको को दिमाग मे रख कर बनाया गया हैं उम्मीद है यह गाना दर्शको को बेहद पसंद आयेगा। श्रिष्टि पाठक ने कहा किवाकई में यह गाना शानदार है मेरी और पवन सिंह जी की केमेस्ट्री काफी रोमांचक लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + thirteen =