तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केवल मनुष्य ही नहीं इस धरा के हर जीव की आंखें अनमोल है। किसी भी उपाय से इसे सहेजे रखना हमारा कर्तव्य है। खड़गपुर के गोलबाजार स्थित श्री दुर्गेश्वरी मंदिर में आयोजित निश्शुल्क अटल नेत्र परीक्षण व आपरेशन शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। गोलबाजार बीजेपी पार्टी आफिस के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में संयोजक मनोज प्रसाद, मोहम्मद नाजिर हुसैन, शोभराज, अनुपम तथा नीरज जैन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों की ओर से करीब ३०० लोगों की आंखों की जांच और आगामी सात जनवरी से चयनित मरीजों का आपरेशन मेदिनीपुर में कराने की घोषणा की गई।
एक और नेत्र परीक्षण शिविर सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड , खड़गपुर एंबुलेंस डिवीजन की ओर से पिंगला के दुजीपुर में आयोजित की गई। आयोजन में बेलेर होली मिशन सोसाइटी तथा रोटरी आइ हॉस्पिटल , मेदिनीपुर की भी सहभागिता रही। १०० लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। जिनमें ३० का चयन आपरेशन हेतु किया गया। मरीजों का आपरेशन ५ जनवरी को मेदिनीपुर में कराने की घोषणा की गई। ३५ लोगों को चश्मे भी दिए गए। शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. चिरंजीत कर , अतीन्दर् माईती , कमल घोष , त्रिपर्णा घोष , सुलेखा मुखर्जी , वर्णाली साहू तथा बनानी गिरि प्रमुख रहे।