लायंस क्लब हावड़ा की कार्यकारिणी का हुआ गठन, नये अध्यक्ष बने लायन विजय जैन

हावड़ा। लायंस क्लब हावड़ा के नये बोर्ड का गठन होटल आलमंड में भव्य आयोजन में सम्पन्न हुआ। बोर्ड गठन में सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम का थीम जेम्स बांड का था और लायंस क्लब हावड़ा के सभी सदस्य सफेद और काले कपड़े में नजर आ रहे थे। मुख्य अतिथि के रुप में लायंस क्लब इन्टरनेशनल के वाईस प्रेसीडेंट ए.पी. सिंह उपस्थित थे, सभी ने लायंस क्लब हावड़ा के नये प्रेसीडेंट विजय जैन का तालियों के साथ अभिनन्दन किया।

अतिथि के रूप में संगीता जाटिया (पास्ट इन्टरनेशनल डायरेक्टर) डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) मनीषा अग्रवाल, रमेश सारावगी उपस्थित रहे। नये बोर्ड में विजय जैन (प्रेसीडेंट) नरेश लाखोंटिया, विनीत अग्रवाल, निशी जैन, (वार्ईस प्रेसिडेंट) पवन परसरामपुरिया और पी.एल. शाह (सलाहकार) मुकेश जैन और गायत्री व्यास (ज्वाइनट सेक्रेट्ररी)

सरिता अग्रवाल (टेली ट्विसटर), सुधीर व्यास (मेंबरशिप चेयरपर्सन) रजनी गुप्ता (टेमर) गोविंद झुनझुनवाला (ज्वाइनट ट्रेजरर) विनीत जैन (ट्रेजरर) अनिल पाटोदिया, स्वाति जैन, आलोक जालान, सुरेंद्र डिडवानिया, ममता शाह, जयन्ती जैन, रश्मी जैन, रवि बागडा, नितिन जैन, महेश खण्डेलवाल, (सभी डायरेक्टर) सुशील सराफ और माधव शर्मा को-आपटेड डायरेक्टर बनाए गए। संगीता जाटिया ने सभी के नाम की धोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =