मई तक तमाम अधूरे सड़कों का काम पूरा करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मालदा। जिलाधिकारी ने पूर्व बीडीओ के नाम पर बने बैठक कक्ष का उद्घाटन करने के बाद प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक बैठक की। उन्होंने विभिन्न पंचायतों से काम के बारे में पूछताछ की। उस बैठक में, क्षेत्र के विधायक व प्रदेश मंत्री ने बीडीओ को खराब सड़क का जल्द निर्माण करने का निर्देश दिया। फंड में पैसा होने के बावजूद पैसा खर्च नहीं करने पर जिले के अधिकारियों ने पंचायत प्रमुखों को फटकार लगाई। सभी बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

मालदा जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर 2 ब्लॉक में केसी दास कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे। गौरतलब है कि केसी दास कभी इस ब्लॉक के बीडीओ थे। कक्ष का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में प्रशासनिक बैठक की। हरिश्चंद्रपुर 1 ब्लॉक के बीडीओ अनिर्बन बसु, हरिश्चंद्रपुर 2 ब्लॉक के बीडीओ विजय गिरी, चांचल महकमा शासक कल्लोल राय, हरिश्चन्द्रपुर विधानसभा विधायक एवं राज्य मंत्री ताजमुल हुसैन सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस बैठक में मंत्री ताजमुल हुसैन ने बीडीओ को हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक नंबर 2 के लतासी गांव की सड़क का निर्माण तेजी से करने का आदेश दिया। उन्होंने कई अन्य सड़कों के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। ब्लॉक सूत्रों के अनुसार मई में सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे। उधर, हरिश्चंद्रपुर के 2 ब्लॉक में अलग-अलग पंचायतों के कोष में एक करोड़ रुपये से अधिक राशी है, लेकिन खर्च नहीं हुआ। इसपर जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने कहा, मैंने आज हरिश्चंद्रपुर के दो ब्लॉकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे ज्यादा काम यहीं होता है। जहां नहीं किया गया है, उसे जल्दी करने को कहा गया है। जल संकट के मुद्दे पर भी चर्चा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 1 =