मालदा। सरकारी बस हादसा कैसे हुआ इसकी पूरी जांच कराएं और मुझे रिपोर्ट दें। मालदा गाजोल में प्रशासनिक बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य प्रशासन को यह निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने सोमवार रात सरकारी बस हादसे में जान गंवाने वाली दो महिलाओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद और दो लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गजोल कॉलेज मैदान में प्रशासनिक बैठक के दौरान मालदा में हुए सरकारी बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि मालदा के गजोल थाने के पांडुआ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा कैसे हुआ, कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है, इसकी जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा से घायलों के परिजन जितने खुश थे, प्रशासन के अधिकारी उतने ही असहज थे। गौरतलब हो कि सरकारी बस सोमवार की रात मुर्शिदाबाद से रायगंज जा रही थी।
गाजोल में मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ छात्र और हितग्राही सदस्य उस बस में सवार थे। पंडुआ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा गिरी। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लगभग 39 लोग घायल हो गए। घायलों का अभी मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गजोल कॉलेज मैदान में प्रशासनिक बैठक में आईं और सबसे पहले सरकारी बस हादसे की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।