काली दास पाण्डेय, मुंबई। संगीत के क्षेत्र और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व प्रस्तुतिकरण के नए अंदाज के बदौलत लोकप्रियता के शिखर पर पहुँचने के बाद टी-सीरीज़ ने अब अपनी ऑडियो सीरीज़ ‘किस्से और कहानी’ के साथ एक नई प्रॉपर्टी लॉन्च की है।
इस ऑडियो सीरीज़ में एक नई कहानी हर शुक्रवार को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी। श्रोताओं के दैनिक जीवन से जुड़ी कहानियों के इस गुलदस्ते से निकल कर स्ट्रीम होने वाली पहली कहानी का शीर्षक ‘कॉलेज का पहला दिन’ है।
जिसे हेनल मेहता ने लिखा और क्रांति प्रकाश झा ने नरेट किया है। इस श्रृंखला की पहली लघु कहानी श्रोताओं को कॉलेज के दिनों की प्रेम कहानी की यादों में ले जाती है, जो युवा प्रेम की भावनाओं को फिर से जीवंत करती है।