रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी का छात्र मिलन सम्पन्न

रिसड़ा। रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार की शाम आयोजित “एक शाम मित्रों के नाम” के तहत रिसड़ा विद्यापीठ के पूर्व छात्रों द्वारा रिसड़ा स्थित बांगड़ पार्क में पूर्व छात्रों के मिलन का सफल आयोजन किया गया। जिले के प्रतिष्ठित ईएनटी सर्जन एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला कार्य सचिव रीमा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत “सरस्वती वन्दना” से किया गया, संयोजक सूर्य कान्त चतुर्वेदी “मोहन बैरागी” की व्यंग्य रचना, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी का “जोगीरा” तथा वरिष्ठ सदस्य सत्यप्रकाश पाण्डे की गजल ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उक्त अवसर पर सर्वसम्मति से एलुमनी द्वारा पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य है कि रिसड़ा विद्यापीठ के पूर्व छात्रों द्वारा गठित इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर विद्यालय के विकास में सहयोग तथा सेवा मूलक कार्यों को गति देना है।

उक्त अवसर पर संस्था के उपसभापति डॉ. गणेश कुमार दास, शिव दयाल राय, सचिव मुन्ना प्रसाद, सहायक सचिव सन्तोष सिंह, राजेश पाठक, ओमप्रकाश प्रजापति, राजेन्द्र यादव, अभिषेक मिश्रा, भानुप्रताप सिंह, प्रदीप दुबे, अभिषेक मिश्रा, राकेश सिंह, राहुल चतुर्वेदी, डॉ. सुधीर झा, सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *