सफदर हाशमी की याद में ‘क्रांतिक’ द्वारा नुक्कड़ नाटक महोत्सव

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शहीद सफदर हाशमी की स्मृति में मेदिनीपुर शहर में भारतीय गणनाट्य संघ की ‘क्रांतिक’ शाखा द्वारा कर्मचारी भवन परिसर में ‘पथ नाटक उत्सव’ का आयोजन किया गया।

उद्घाटन गीत भारतीय गणनाट्य संघ की क्रिस्टी संसद शाखा द्वारा प्रस्तुत किया गया। महोत्सव में चार नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया।

दक्षिण चौबीस परगना के गरिया के भारतीय गणनानट्य की लोक कलाकार शाखा ने दो नाटक प्रस्तुत किये। क्रिस्टी संसद और क्रांतिकारी ने एक-एक नाटक प्रस्तुत किया।

नाटक ‘राथर राशी’, ‘एंटासिट’, ‘हैप्पी हॉर्मोन’, ‘वाहुरुपी’ प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में कुछ प्रमुख नाटक हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज चक्रवर्ती, रामकृष्ण सरकार, पिनाकी मजूमदार, डॉ. बिमल गुरिया, विद्युत पाल और सुपंथ बोस समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन प्रख्यात चित्रकार एवं नाटककार जयन्त चक्रवर्ती द्वारा किया गया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुचारु संचालन बाचिक कलाकार मोम चक्रवर्ती द्वारा किया गया।

Street theater festival by 'Krantik' in memory of Safdar Hashmi

नाटक देखने के लिए दर्शकों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। सफ़दर हाशमी को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अभिव्यक्ति के दौरान अभिनय करते हुए उन पर हमला किया गया था।

जिससे उनकी जान चली गई। उनका योगदान लोक संस्कृति जगत में कभी नहीं भुलाया जा सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =