हावड़ा के कालीतल्ला में शिवरात्रि पर विशेष पूजा व जागरण आयोजित, मंत्री अरूप राय भी हुए शरीक

उमेश तिवारी, हावड़ा । मध्य हावड़ा के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत कालीतल्ला इलाके में हर वर्ष की भांति इस बार भी अशोक एथलेटिक्स क्लब की ओर से मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना व माता का जागरण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय समेत तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा सदर जिलाध्यक्ष कल्याण घोष, पार्टी के जिला चेयरमैन लगनदेव सिंह व अन्य विशिष्ट लोगों ने भी शिरकत की।

  • इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री अरूप राय ने महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना व जागरण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक की प्रशंसा की। वहीं, अशोक एथलेटिक्स क्लब के सचिव राजन सिंह उर्फ लुड्डू ने बताया कि तकरीबन 35 वर्षों से हर साल यहां महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा व जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की ओर से इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में भोग का भी वितरण किया गया। आज देर रात तक यहां भगवान भोलेनाथ का भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 14 =