…ताकि हर चेहरे पर दिखे त्योहार की खुशी !!

 तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : त्योहार हमारे जीवन में एकरसता को भंग कर सुखद बदलाव लाते हैं। त्योहार की असली खुशी इसी में है कि हर किसी को इसका भागीदार बनाया जाए। कोई हर्षोल्लास से वंचित न रहे।

खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 24 के संजवाल में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही। भारतीय जनता पार्टी की वार्ड इकाई की ओर से आयोजित इस समारोह में विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय, वरिष्ठ नेता बबलू बरम, शुभजीत राय, अरुप दास, उत्तम बेरा, शैलेश शुक्ला, कानू साहू, बबलू नायक, अभिजीत पंडित व कैलाश पंडित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आयोजकों की ओर से करीब 500 लोगों के बीच वस्त्र वितरित की बात कही गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महापर्व का प्रकाश हर तरफ फैलाने की मंशा से यह आयोजन किया गया। निश्चित रूप से यह प्रयास समाज के वंचित वर्ग में खुशियां बिखेरेगा। ऐसे कार्यों में हर किसी से सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fifteen =