दक्षिण दिनाजपुर। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 61वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली के सीमा प्रहरियों ने सत्ताईस लाख रूपये के सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम परितोष सरकार (24) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, परितोष को संदिग्ध अवस्था में हिली बाजार के सामान्य क्षेत्र से पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 27 लाख 86 हजार से अधिक मूल्य के 4 पीस सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जो काले कार्बन टैप से लपेटे हुए थे।
पकड़े गए परितोष ने खुलासा किया कि उसे ये सोने के बिस्कुट हरिपोखुर के अब्बास शेख से प्राप्त हुए थे। उसे ये सोने के बिस्कुट को मेडिकल मोड़ पर गोकुल दास को पहुंचाना था। पकड़े गए परितोष सरकार को जब्त सोने की बिस्कुट के साथ कस्टम प्रिवेंटिव यूनिट हिली को सौंप दिया गया है।