हावड़ा। 147 वर्ष पुरानी शिवपुर पब्लिक लाइब्रेरी ने अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी सचेतनता का निर्वहन करते हुए तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेले का आयोजन किया है। पुस्तकालय के सचिव श्री अनुप चटर्जी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला नव वर्ष के शुभ अवसर पर इस मेले का शुभारंभ किया जा रहा है। यह लघु पत्रिका मेला 15, 16 और 17 अप्रैल 2022 को शाम 4 बजे से रात के 8 बजे तक पुस्कालय प्रांगण में आयोजित होगा । इस लघु पत्रिका मेला का उद्घाटन इस पुस्तकालय के आजीवन सदस्य और पश्चिम बंगाल सरकार के समवाय मंत्री श्री अरूप राय के कर कमलों द्वारा पोइला बैसाख , 15 अप्रैल को सायं 5 बजे होगा।
पुस्तकालय से सहायक सचिव श्री प्रताप मुखर्जी ने बताया कि इंटरनेट और डेटा के इस बेहद फ़ास्ट युग में भी पढ़ने लिखने की संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रत्येक जिले एवं कस्बों में ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए । इन्होंने यह भी बताया कि इस पुस्तकालय में बांग्ला, अंग्रेजी और हिन्दी भाषा की लगभग 43 हजार से भी अधिक पुस्तकें हैं । इस पुस्तकालय को विभिन्न भाषाओं के कई प्रतिष्ठित साहित्यकारों का साथ मिलता रहा है ।