Siliguri ||Smuggler arrested with teak wood worth Rs 12 lakh

सिलीगुड़ी ||12 लाख रुपये की सागौन लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। नकली चालान बनाकर बर्मा सागौन की लकड़ी की तस्करी करने की कोशिश के जा रही थी, लेकिन इसके पहले ही सिलीगुड़ी के  फुलबाड़ी में एक कंटेनर गाड़ी से बर्मा सागौन की लकड़ी  बरामद की गई है। जीएसटी के अधिकारियों ने इस गाडी को जब्त किया है।  जीएसटी  अधिकारी कल रात फुलबाड़ी हाईवे  रोड के पास ई-वे बिल चेक कर रहे थे।

वहां एक कंटेनर गाड़ी को रोका गया। जीएसटी के अधिकारियों  ने कागजात दिखने को कहा। ड्राइवर ने जो  कागजात दिखाये, उससे जीएसटी के अधिकारियों को  संदेह हुआ. उन्होंने कंटेनर का गेट खोला और इसके अंदर बहुत सारी बर्मा सागौन की लकड़ी देखी।

ड्राइवर राहुल खान को कब्जे में ले लिया गया, चालक से पूछताछ से पता चला है कि असम से मुंबई लकड़ी तस्करी की जा रही थी। जीएसटी अधिकारियों ने वन विभाग को सूचित किया, तो सरुगारा रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचें और वाहन को जब्त कर गाड़ी चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

Siliguri ||Smuggler arrested with teak wood worth Rs 12 lakh

लकड़ी की बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये है। गिरफ्तार राहुल खान को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया।

Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *