Kolkata Hindi News, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बंगाल के बकाए के भुगतान की मांग की है। इस बीच बंगाल भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिखकर कहा है कि बंगाल में केंद्रीय फंड नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि यहां भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। शुभेंदु ने मोदी को पत्र लिखकर बताया था कि ये पैसे क्यों नहीं दिए जाने चाहिए।
शुभेंदु ने कहा, ”मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उन्हें बताया है कि कैसे बंगाल में एक के बाद एक भ्रष्टाचार करके केंद्रीय योजनाओं से करोड़ो रुपये निकाले गए हैं।” उन्होंने लिखा है कि भ्रष्टाचार में डूबे बंगाल में केंद्रीय परियोजनाओं के लिए आवंटित पैसा लोगों तक नहीं पहुंच पाता है।
भ्रष्टाचार के कारण वे धन से वंचित हैं। संयोग से, ममता ने पहले ही कहा था कि वह बंगाल के 100 दिन के काम के पैसे, बंगाल के घर, ग्रामीण सड़क योजना से लेकर कई क्षेत्रों में केंद्र से बकाया धनराशि मांगने के लिए प्रधान मंत्री से मिलेंगी।
इन तमाम मुद्दों का जिक्र कर शुभेंदु ने कहा है कि बंगाल में ममता सरकार केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलकर फंड का दुरुपयोग कर रही है। इसलिए धनराशि जारी नहीं की जानी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।