महाप्रसाद वितरण के साथ श्री नारायणी मंगल महोत्सव का समापन

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत मालंचा रोड स्थित निजी सभागार में श्री दादी जी प्रचार सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 15वें श्री नारायणी मंगल महोत्सव का महाप्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में समापन हो गया। दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत शहर के विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण से विशाल ध्वजा व कलश शोभायात्रा के साथ हुई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में हिस्सा लिया। तदुपरांत संध्या समय भजन संध्या कार्यक्रम में आमंत्रित गायकों में रोशनी गुप्ता व अभिषेक शर्मा ने भक्तिमय भजनों की ऐसी अमृतवर्षा की जिससे भक्त झूम उठे।

इस मौके पर ग्रीफिंस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव, डान बास्को स्कूल के संचालक अशोक अग्रवाल के साथ कमल रुबियावाला, तारा चंद जालान, मंगलपाठ वाचिका सुरभि बिरजुका, दादी जी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों में अध्यक्ष बनवारी लाल खंडेलवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, राधा मोहन गुप्ता, मीतेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल, दीपक केडिया, राजेश खजांची, दिलीप झुनझुनवाला, सुमित अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, नरसिंह अग्रवाल।

महिला श्रद्धालुओं में मंजू देवी खंडेलवाल, मधु अग्रवाल, बबिता केडिया, विनीता गुप्ता, रेखा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अंजु खंडेलवाल, कीर्ति लोधा, संगीता अग्रवाल, शर्मिला अग्रवाल, श्वेता लोधा, रजनी अग्रवाल, पिंकी चौधरी, रीना अग्रवाल, सुप्रिया लोधा समेत बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंगल पाठ के समापन अवसर पर महिलाओं को सुहाग पिटारी प्रसाद प्रदान किया गया।हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − eight =