केवि2 खड़गपुर में 52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ

पांच दिवसीय टूर्नामेंट में केविएस के 24 संभागों की टीमें हुई शामिल

खड़गपुर। केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल (U–14) बालक वर्ग प्रतियोगिता का मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय नं. 2 खड़गपुर के प्रांगण में भव्य उद्घाटन हुआ। पांच अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 24 संभागों से आई हुई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश कुमार, अवर मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर रहे। साथ ही बतौर विशिष्ठ अतिथियों में राजा, वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी, दक्षिण-पूर्व रेलवे, खड़गपुर के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों में संजीव सिन्हा, सहायक आयुक्त; दिवाकर भोई, सहायक आयुक्त; केविएस कोलकाता संभाग उपस्थित थे।

कोलकाता संभाग के उपायुक्त वाई. अरुण कुमार ने कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका निभाते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर खड़गपुर संकुल से डॉ. एच.पी. सिंह, प्राचार्य, केवि आईओसी हल्दिया; एस के बल, प्राचार्य, केवि आइआइटी खड़गपुर; जे.एस. नेगी, उप प्राचार्य, के वि नं 1 कलाईकुंडा; सी.एस. सिंह, प्रभारी प्राचार्य, के.वि. रेलवे कॉलोनी खड़गपुर; केदार सिंह, उप प्राचार्य, केवि नं 1 कंचरापाड़ा; जे पी यादव, प्रभारी प्राचार्य, केवि नं 2 कलाईकुंडा तथा स्थल प्राचार्य नरेन्द्र सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

के.वि. नं. 2 कलाइकुंडा के बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत से सबका मन मोह लिया। भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हुए केंद्रीय विद्यालय, आई.आई.टी. खड़गपुर के बच्चों ने बहुत ही शानदार व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी काे भाव-विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के ध्वज का ध्वजारोहण किया। प्रतिभागी टीमों के कप्तानों ने खेल भावना के साथ प्रतिद्वंद्विता करने की शपथ ली। तदुपरांत मुख्य अतिथि ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता शुरु की। पहला मैच अहमदाबाद बनाम एर्नाकुलम का हुआ जिसमें एर्नाकुलम 2–1 के अंतर से विजयी रहा। दूसरा मैच गुवाहाटी बनाम आगरा के बीच हुआ जिसमें गुवाहाटी ने आगरा को 2-0 के अंतर से हराया। तीसरा मैच देहरादून बनाम सिलचर संभाग के बीच हुआ जिसमें देहरादून ने 2-0 के अंतर से जीत का अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अलग-अलग संभागों से आए हुए खेल शिक्षक भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *