Servants of Gangasagar pilgrims honored

गंगासागर तीर्थ यात्रियों के सेवकों का हुआ सम्मान

कोलकाता। गंगासागर तीर्थ यात्रियों की सेवा में लगे हुए संस्थाओं को हिन्दी डिजिटल न्यूज कोलकाता की तरफ गंगासागर तीर्थ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.यह सम्मान तृणमूल प्रवक्ता डा. मानव जायसवाल, कोलकाता न्यूज नेटवर्क के एडिटर विवेक शुक्ला और सीए सुभाष प्रसाद ने संयुक्त रूप से दिया। गंगासागर सागर आउटराम धाट में सेवारत कुछ संस्थाओं को यह सम्मान दिया गया जो निरंतर सेवा कर रही हैं।

इस अवसर पर डा.मानव जायसवाल ने कहा कि सेवा जीवन में जीवन सफल बनाने का एक जरिया है, जिससे हम समाज पर विजय पा सकते हैं यह भावना सभी के हृदय में होनी चाहिए। सम्मान कार्यक्रम में शिवशक्ति समिति राधाबाजार स्पोर्टिग क्लब, बृजमंडल, बिहार नागरिक संध,वेस्ट बंगाल यादव समाज, भारत क्षत्रिय समाज ,सिटिजन वेलफेयर काउंसिल, गोरखपुर नागरिक संध,

Servants of Gangasagar pilgrims honoredकोलकाता रिश्ता परिवार अखिल भारतीय किन्नर महासंघ सहित कई संस्थाओं को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विधायक श्रीकांत यादव ,समाज सेवी दारा सिंह, पार्षद अनवर खान, पार्षद सत्येंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, चन्दा चतुर्वेदी, आरती शर्मा,मुकेश पाण्डेय, विनय शर्मा, रूपेश चौबे, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =