गोदावरी स्वरोजगार केंद्र नहदौरा में द्वितीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

82 की जांच, 15 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना

राजनगर, एमपी। गोदावरी स्व-रोजगार केंद्र ग्राम पंचायत नहदौरा तहसील राजनगर में द्विसहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित एवं मध्यप्रदेश शासन, जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन, नीति आयोग एवं आयकर विभाग भारत सरकार से संबद्ध एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो एवं सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 31 जुलाई को किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वंदना दुबे पूर्व उपसरपंच नहदौरा एवं पूर्व उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा जिला छतरपुर, हरिश्चंद्र पटेल नहदौरा पंचायत सरपंच तथा अरविंद मिश्रा चित्रकूट ने रणछोड़ दास जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस शिविर में नहदौरा सिंगरो बराई अकौना कुरेला बंदरगढ़ ग्राम के नेत्र रोगियों ने आकर के जांच करवाई 82 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिनमें से 15 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनको सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट की बस के द्वारा ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया। तकनीकि सहयोग मुदित दुबे ने दिया। सभी ग्राम वासियों एवं टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त वंदना दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *