कोलकाता। कोलकाता के सलेमपुर रोड पर स्कूल के सामने से अपहरण के कुछ घंटों बाद पुलिस ने स्कूली छात्र को रेस्क्यू कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक छात्रा के बड़े भाई को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया। आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी पहचान पुलिस ने सबसे पहले स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से की। उसके बाद, छात्र के टावर लोकेशन को ट्रैक कर पुलिस ने उसे सोमवार रात कस्बा इलाके से रेस्क्यू कर लिया। उसने अपहरण से ठीक पहले अपनी मां को वीडियो कॉल किया था।
हालांकि, अपहरणकर्ता किसी तरह भागने में सफल रहे, शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि इस अपहरण की साजिश में अगवा छात्र की कथित गर्लफ्रेंड का बड़ा भाई जिम्मेदार था। उसने अपने बड़े भाई से शिकायत की थी कि लड़के का प्रपोजल ठुकराने के बाद भी वह उसे बार-बार परेशान करता है।
इसके बाद लड़की के बड़े भाई ने अपने करीबी साथियों के साथ मिलकर लड़के के अपहरण की योजना बनाई।प्रथम दृष्टया जांच से पता चला है कि अपहरण का इरादा पीड़ित को सबक सिखाना था और इसमें फिरौती की कोई बात सामने नहीं आई। सोमवार को अपहरण से पहले पीड़ित छात्र के साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट भी की थी।