संत कबीर सम्मान, राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह 14 जून को होगा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 5वाँ संत कबीर सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 जून को छत्तीसगढ़ की साहित्यिक नगरी राजनांदगांव के महाविद्यालय में आयोजित होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय संत कबीर सम्मान 2022 डॉ. विनोद वायचाल उस्मानाबाद (महाराष्ट्र), डॉ. विद्यासागर मिश्र लखनऊ (उ.प्र.), प्रो. सरोज गुप्ता रोहतास (बिहार), कान्हा कौशिक रायपुर (छग), डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा उज्जैन (मप्र) को अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा।

समारोह में श्रेष्ठ लेखक-साहित्यकारो को संत कबीर विशिष्ट सम्मान से इन्दौर के हरेराम वाजपेयी, पूणे से डॉ. शहाबुद्दीन शेख, महासमुन्द की डॉ. अनसूया अग्रवाल, प्रयागराज की डॉ. नीलिमा मिश्रा, अहमदनगर के डॉ. भरत शेणकर, देपालपुर के कैलाश परमार, गाजियाबाद के ओमप्रकाश प्रजापति, प्रयाग से उर्वशी उपाध्याय, भिलाई की डॉ. हंसा शुक्ला, नगरी की डॉ. शैलचन्द्रा, कोरबा के मोहम्मद मुकीद, पंचकूला की गरिमा गर्ग, जयपुर से डॉ. शिवा लोहारिया, पूणे से अशोक जाधव को सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *