सांकराइल : कुलटिकरी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सम्मानित हुए शुभेन्दु महतो

तारकेश कुमार ओझा : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल प्रखंड के कुलटिकरी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा चतुर्थ वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले की शान “नेत्रहीन टी-20 विश्व कप” खेल रही भारतीय टीम के सदस्य शुभेंदु महतो उपस्थित थे। उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के लिए महाविद्यालय के सहायक सचिव मिथुन बारिक, चिकित्सक डॉ. अरुण गिरी, प्रमुख समाजसेवी एवं विज्ञान मंच के जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर महापात्रा, कुल्टीकारी ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुषमा किस्कू पातर, उपाध्यक्ष आशीष कुमार दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन समाजसेवी अमिय महापात्रा, चितरंजन महापात्र, शिक्षक मुरारी मोहन नाइक, मलय चौधरी, बिकल मांडी, रंजीत पातर, स्वदेश बारिक समेत कॉलेज के प्रशासनिक सदस्य, प्रोफेसर अध्यापिका बृंद और बी.एड और डी के साथ कॉलेज के प्राचार्य भी उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन, छात्रों द्वारा ड्रिल नृत्य, कॉलेज ध्वजारोहण, मशाल दौड़ और शपथ पाठ खेल प्रतियोगिता के साथ पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

बीडीओ रथिन विश्वास, संयुक्त बीडीओ शेख मैनुल, बीडीओ कार्यालय के प्रभारी तमाल पाणिग्रही व प्रदीप कुमार माई ती और अन्य भी इस दौरान उपस्थित रहे।स्थानीय क्षेत्र के सांस्कृतिक जगत के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुई इस प्रतियोगिता में ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − five =