सलुवा युनाइटेड फुटबॉल अकादमी ने किया दोस्ताना मैच का आयोजन

श्याम कुमार राई’ सलुवावाला’ : सलुवा फुटबॉल युनाइटेड अकादमी ने गत् शनिवार और रविवार को कुल दो अभ्यास मैचों का आयोजन किया गया। अपने अकादमी में तैयार किए जा रहे खिलाड़ियों के खेल परीक्षण और टीम की तैयारी हेतु यह दोस्ताना मैच रखा गया।

पहला मैच सलुवा युनाइटेड फुटबॉल अकादमी बनाम गोरखा एफ सी के मध्य खेला गया, जिसमें सलुवा फुटबॉल अकादमी ने 4-1 गोल से मैच जीता।

Saluva United Football Academy organized a friendly match

दूसरा मैच सलुवा फुटबॉल अकादमी बनाम महेंद्र एफ सी, ताल बगीचा, खड़गपुर के मध्य खेला गया जिसमें सलुवा फुटबॉल युनाइटेड फुटबॉल अकादमी की टीम ने 6-1 गोल से जीत दर्ज की।

इन मैचों का कुशल संचालन सलुवा फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक संजीव गुरूंग ने किया। आज रविवार 7 जुलाई की शाम 4 बजे अंडर17 वर्ग के तहत सलुवा युनाइटेड फुटबॉल अकादमी और स्कूल टीम के मध्य दोस्ताना मैच खेला जाएगा।

Saluva United Football Academy organized a friendly match

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + twenty =