मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर फिल्म फाड़ू में काम कर रोमांचित महसूस कर रही है। सैयामी खेर इन दिनों अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म फाडू में काम कर रही है। सैयामी खेर ने कहा, “वे कहते हैं कि जो होना होता है, वह हमेशा अपना रास्ता खोज ही लेता है, ठीक उसी तरह मैं फाडू के बारे में महसूस करती हूं। अश्विनी के साथ काम करना मेरी टू-डू लिस्ट में था। उन्होंने नील बटे सन्नाटा, बरेली की बर्फी और पंगा के जैसी शानदार फिल्में की है। मैं खुद को आश्वस्त महसूस करती हूं कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं।”
सैयामी खेर ने कहा, “अश्विनी मैम के प्रोजेक्ट्स में हमेशा मजबूत महिला के किरदार होते हैं। मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मंजिरी की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है। वह छोटी छोटी चीजों पर भी बहुत ध्यान देती है। उनका सेट पर म्यूजिक प्ले करना काफी दिलचस्प बात है।” सैयामी फाडू के अलावा ताहिरा कश्यप की आने वाली फिल्म शर्माजी की बेटी में नजर आने वाली है।