तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आने वाले विधानसभा और नगरपालिका चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है , इस बात का आकलन हाल में घोषित संगठन की नई जिला समिति के आधार पर किया जा रहा है । नेतृत्व ने समिति में अलग – अलग गुटों के नेताओं को जगह देकर जहां किसी को नाराज नहीं करने की लाइन पकड़ी है , वहीं हर वर्ग के प्रतिनिधित्व का भी ख्याल रखा है । खड़गपुर में होने वाले किसी भी तरह के चुनाव के लिहाज से तेलुगूभाषी मतदाता निर्णायक माने जाते हैं , क्योंकि शहर में उनकी आबादी तकरीबन ३५ फीसदी है ।
चुनाव जीतने को इच्छुक हर खेमा इस वर्ग को प्रभावित करने की भरसक कोशिश करता है । पार्टी नेतृत्व ने संभवतः इसी के मद्देनजर इस बार खड़गपुर के अवकाश प्राप्त शिक्षक एस . सूर्य प्रकाश राव को जिला समिति में सचिव पद से नवाजा है । राव प्रतिष्ठित शिक्षक होने के साथ ही आंध्र यंग मैन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है , जो शहर की प्राचीन संस्थाओं में शामिल है । बताया जाता है कि एसोसिएशन १९२१ से तेलुगू समाज के लिए सक्रिय है । अब देखना है कि पद पाने के बाद राव मतदाताओं को किस हद तक संगठन से जोड़ पाने में कामयाब हो पाते हैं । इस बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस से तब से जुड़े हैं जब पार्टी सत्ता में नहीं आई थी । नेतृत्व ने उनके प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है , उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।